
सुल्तानपुर। थाना कादीपुर क्षेत्र के मुडिला गाँव में दिनांक 03 अप्रैल को हुई गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने बड़ी तेजी से सुलझाई है। हत्या के मामले में नामजद छह अभियुक्तों में से एक, 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश नीरज यादव को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर लहौरा गाँव से सरैया की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश नीरज यादव के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, नीरज यादव मुडिला गाँव में हुई हत्या का वांछित आरोपी है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। उसके अन्य दो साथियों की तलाश जारी है। नीरज को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।