
बस्ती। शासन के प्राथमिकताओं के विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मण्डलीय अधिकारी विभाग में संचालित लाभपरक योजनाओं का प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर लाभ अवश्य पहुॅचायें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने मण्डलीय विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि जो परियोजनाए पूर्ण हो चुकी है, उन्हें तत्काल सीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किया जाय।
फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होने संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी को निर्देश दिया कि शासन मंशानुरूप शतप्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया जाय। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री शादी विवाह योजना, कन्या विवाह सहायता योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कोई भी पात्र आवेदन किसी भी स्तर पर लम्बित ना रहें।
उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की श्रेणी ’ए’ है, ऐसे विभाग ‘ए’ प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ‘ए’ प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें। संचारी रोग की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिनको जो दायित्व मिला है, उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार ने किया। इसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, महेन्द्र सिंह तंवर, राजा गणपति आर, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, जयकेश त्रिपाठी, जयेन्द्र कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, तीनों जिलों के सीएमओ, डीएफओ जयप्रकाश, डीपीआरओ रतन कुमार, पीओ डूडा सुनीता सिंह सहित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।