
लखनऊ। दी मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर मेधावी छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड, प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक तिवारी ने अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है कि मेधावियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता और शिक्षकों का मान बढ़ाया है।

विद्यालय के प्रबंधक विवेक तिवारी ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि महंगाई को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष नई किताबें खरीदने की बाध्यता खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किताबों का कंटेंट अक्सर वही रहता है, केवल मूल्य बढ़ाया जाता है। इसलिए विद्यालय में यह निर्णय लिया गया है कि हर वर्ष किताबें नहीं बदली जाएंगी, बल्कि एक निश्चित अवधि (3-4 साल) के बाद ही बदलाव किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अन्य विद्यालयों में भी इस पहल को लागू कराने के लिए प्रयास करें।
अवध विहार कॉलोनी का मसीहा कहा जाने वाला यह विद्यालय अपनी कम शुल्क नीति के लिए भी जाना जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों की स्थिति को देखते हुए फीस में रियायत दी जाती है। गौरतलब है कि इस विद्यालय की एक छात्रा ने कक्षा 10 की परीक्षा में लखनऊ में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
इस वर्ष की परीक्षा में उमैद खान ने प्रथम स्थान और सुयश प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।