
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश शासन श्री दिनेश प्रताप सिंह जी द्वारा प्रगतिशील कृषक सुरेन्द्र राय, ग्राम उमिला विकास खंड- सेमरियावां जनपद संत कबीर नगर के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा कृषक प्रक्षेत्र पर लगायी गयी फसलों स्क्वैश, बीन्स, मटर, स्ट्रॉबेरी का निरीक्षण किया गया।
माननीय मंत्री जी द्वारा उन्नत विधि से की जाने वाली खेती हेतु सुरेंद्र राय की प्रशंसा की गयी तथा उद्यान विभाग के कार्यक्रमों के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। मंत्री जी द्वारा अधिक से अधिक कृषकों को औद्यानिक फसलों के खेती से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।