
•घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस,विधिक कार्रवाई में जुटी
गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ मार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास शनिवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत चौरी चौराहे की है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम तिलका चाँदी निवासी वृद्ध जगन्नाथ उम्र करीब 70 वर्ष सामाजिक व्यक्ति थे औऱ ग्राम चौरी आये थे। शनिवार की सुबह करीब 5- 6 बजे के बीच वह गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित चौरी चौराहे पर पहुंचे थे। उसी बीच अज्ञात वाहन क़ी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। बताया जाता है की वाहन के नीचे पड़ जाने से शव क्षत विक्षत हो गया। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों व राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई।
बताया जा रहा है कि मृतक जगन्नाथ गुप्ता की चौरी गांव में रिश्तेदारी थी ,जो शनिवार की सुबह किसी कार्य वश गांव से निकलकर चौरी चौराहे पर आया था, इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम की कार्रवाई भेजा। इस संबंध में जानकारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज से सीयूजी नंबर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।