
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज- दुबौलिया मार्ग पर दक्षिण तरफ कस्बे से 8 किलोमीटर की दूरी पर मनोरमा के तट के किनारे स्थित बाबा झूंगीनाथ मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था व विश्वास का प्रतीक बन चुके इस मंदिर में प्रतिदिन पूजा पाठ के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है।

मंदिर के बारे में मान्यता है कि झूंगीनाथ मन्दिर (पांडव नगर) प्राचीन काल से ही ऐतिहासिक स्थल के रूप में माना जाता है। मनोरमा नदी के तट पर इस मंदिर में अज्ञातवास दौरान पांचों पांडवों ने यहां पर काफी समय गुजारा था। उस दौरान सिद्धव दानव सहित कई असुरों का संहार किया था। सिद्धव नाला आज भी बगल गांव से निकलता है। पांचो पांडवों पूजा पाठ करने के लिए झूंगीनाथ नाथ मंदिर पर जाते थे। पांडवों ने ही झूंगीनाथ मंदिर पर शिवलिंग की स्थापना की थी।
वहीं पांडवों ने अज्ञातवास के समय पूरे क्षेत्र में कई छाप छोड़े हैं जो आज भी देखने को मिलता है। महाशिवरात्रि और सावन माह में कावड़ियों द्वारा यहां पर जलाभिषेक किया जाता है। चैत्र पूर्णिमा के दिन यहां पर भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही चला अभिषेक करने के लिए पहुंचती है।
क्षेत्र के मानपुर के नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, कमला चौधरी, अरुन मिश्रा,संतोष पाठक ने बताया कि झूंगीनाथ मंदिर पूरे क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है यहां हर रोज बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन व जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ जुटती है। पर्व त्योहार पर भी यहां भव्य मेले का आयोजन होता है।