बस्ती। थाना कलवारी पुलिस बस्ती द्वारा हत्या से सम्बंधित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स द्वारा थाना कलवारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 296/2024 धारा 103(1), 110, 115(2), 352,352(2), BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण घनश्याम पुत्र स्वर्गीय राम हरक उम्र करीब 50 वर्ष, रविंद्र पुत्र घनश्याम उम्र करीब 20 वर्ष, मंगल पुत्र घनश्याम उम्र करीब 15 वर्ष निवासीगण सिंगही थाना कलवारी जनपद बस्ती व रवि कुमार पुत्र चंद्रिका उम्र करीब 19 वर्ष निवासी सिंगही थाना कलवारी जनपद बस्ती को रविवार को समय करीब 11:20 बजे धनौवा चौराहा थाना कलवारी जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, उ0नि0 गोपाल यादव, हे0का0 विकास सिंह, हे0 का0 राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल राजन कुमार, का0 विनीत यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती शामिल रहे।