
बस्ती। जनपद की चौकी फुटहिया थाना नगर पुलिस टीम घर का रास्ता भटके हुए 14 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर दूरभाष, लोकल संपर्क आदि के माध्यम से परिजनों से संपर्क कर सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

बता दें चौकी फुटहिया थाना नगर पर जरिये दूरभाष सूचना प्राप्त हुआ कि चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महरीपुर में एक लड़का रोते हुए अवस्था में हम ग्रामीण जनों को मिला है, जिस पर चौकी फुटहिया थाना नगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त बालक को शांत कराते हुए समझा-बुझा कर शांतिपूर्ण तरीके से उसके नाम व पता के संबंध में पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा अपना नाम/ पता मोहमम्द राजा पुत्र मोहम्मद जिलानी उम्र करीब 14 वर्ष निवासी बिधियानी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर (उ0प्र0) बताया गया।
जिस पर प्रभारी चौकी फुटहिया मय पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष, लोकल संपर्क आदि के माध्यम से बालक के परिजनों से संपर्क किया गया, जिसके उपरांत उक्त बालक के चाचा मोहम्मद नूरानी पुत्र मोहम्मद हरीश व आफताब आलम पुत्र इरशाद अहमद चौकी फुटहिया थाना नगर पर उपस्थित आये जिन्हें मोहम्मद राजा को नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए सकुशल/ सुरक्षित उन्हें सुपुर्द किया गया, जिस पर बालक के परिजनों/ आमजन द्वारा चौकी फुटहिया थाना नगर जनपद बस्ती पुलिस के सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।