
बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने भोपाल (मध्य प्रदेश) से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना परसरामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की बिना बताए घर से बाल अपचारी के साथ चली गई थी। इस संबंध में उसके पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 90/2025, धारा 137(2), 79 BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश चंद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को भोपाल (मध्य प्रदेश) से बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पीड़िता को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
बाल कल्याण समिति (CWC) के आदेशानुसार आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है, वहीं बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी घघौवा उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार चौधरी, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती।; हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व महिला कांस्टेबल प्रतीक्षा दुबे, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती आदि शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर परिजनों को राहत पहुंचाई, वहीं क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की।