
Oplus_131072
बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस ने अपराध एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को अवैध देशी रिवॉल्वर (सिक्सर) के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सोमवार को मडेरिया चौराहा से गौरा पांडे के बीच चेकिंग के दौरान की गई।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार पांडे, पुत्र रामसुख पांडे, निवासी परसपुर, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती है। उसके कब्जे से एक अवैध देशी रिवॉल्वर बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0- 77/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार पांडे का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है। उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं—
- मु0अ0सं0- 230/2024 – धारा 115(2), 352, 351(2) BNS एवं SC/ST एक्ट की धाराएं 3(1)द, 3(1)घ, 3(2)va।
- मु0अ0सं0- 264/2024 – धारा 126(2), 352, 115(2) एवं 351(2) BNS।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस सफल अभियान में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तारी करने वाले अधिकारियों में शामिल हैं— प्रभारी निरीक्षक अपराध रितुन्जय यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनीन्द त्रिपाठी, कांस्टेबल पकज कुशवाहा, अमित कुमार झा, गोपाल राय, सौरभ सिंह
पुलिस ने बताया कि जनपद में अवैध हथियारों की तस्करी व अपराध पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।