•गाजियाबाद जेल से डबल मर्डर के आरोपित कर्मवीर को बस्ती जेल किया गया शिफ्ट
•कुख्यात अपराधी कर्मवीर, मुख्तार अंसारी के शूटर सरफराज से बढ़ी संवेदनशीलता
•जेल में बंद बड़े अपराधियों से संपर्क वालों की पुलिस खंगाल रही कुंडली
बस्ती। गाजियाबाद से प्रशासनिक आधार पर शासन ने कुख्यात अपराधी कर्मवीर को बस्ती जेल में शिफ्ट कर दिया है। बागपत जनपद निवासी डबल मर्डर के आरोपी कर्मवीर व मुख्तार अंसारी के शूटर रहे सरफराज उर्फ मुन्नी ने कारागार की संवेदनशीलता बढ़ा दी है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 11 बंदियों को जेल प्रशासन ने 24 घंटे सीसी कैमरे की निगरानी में रखा है। जेल में बंद अपराधियों के संपर्क में रहने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। इसके अलावा अपराधियों के गुर्गों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जेल में बंद बड़े अपराधी की अंदर और इनके संपर्क में रहने वाले लोगों की जेल के बाहर पुलिस निगरानी बढ़ा दी है। इनके संपर्क में रहने वाले व इनसे बार-बार जेल जाकर मुलाकात करने वालों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गुरुवार को गाजियाबाद से बस्ती जेल में शिफ्ट किए गए डबल मर्डर व अन्य अपराधों में आरोपित कर्मवीर बागपत जिले का निवासी बताया गया है। इसके अलावा पिछले एक साल से बस्ती जेल में शिफ्ट गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थानाक्षेत्र निवासी सरफराज उर्फ मुन्नी की गतिविधियों व उसके मुलाकातियों का रिकार्ड मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से खंगाली जा रही है।
जिला कारागार में गाजियाबाद जेल से यहां आए कर्मवीर और गाजीुपर से शिफ्ट सरफराज उर्फ मुन्नी समेत कुल 11 बाहरी जनपदों के बंदियों को 24 घंटे सीसी कैमरे की निगरानी में रखा गया है।अलग से दो -दो बंदीरक्षक छह-छह घंटे के लिए शिफ्टवार तैनात किए गए हैं। कारागार के चक्राधिकारी डिप्टी जेलर को इसका पर्यवेक्षण प्रभारी बनाया गया है। •अंकेक्षिता श्रीवास्तव, अधीक्षक, जिला कारागार, बस्ती