
बस्ती। बस्ती मण्डल में आयोजित होने वाला “मण्डलीय स्तरीय तिलहन मेला” अब 25 मार्च के बजाय 26 मार्च 2025 को अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह, बस्ती में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन अब आयुक्त, बस्ती मण्डल की अध्यक्षता में होगा।
यह मेला नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) योजनान्तर्गत आयोजित किया जा रहा है। पहले इसे कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया बस्ती में 25 मार्च को सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से तिथि और स्थान में बदलाव किया गया है।
संयुक्त कृषि निदेशक, बस्ती मण्डल अविनाश चन्द्र तिवारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। उप कृषि निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जनपदों में तिलहनी फसलों की खेती करने वाले प्रगतिशील कृषकों और प्रमुख एफ.पी.ओ. के सी.ई.ओ./निदेशकों को भी इस मेले में आमंत्रित कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें। जनपद बस्ती से 200, संतकबीरनगर से 100 और सिद्धार्थनगर से 100 प्रगतिशील कृषकों को इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
देखें जारी संशोधित पत्र:
