
बस्ती। जिले के 477 परिषदीय विद्यालयों का निपुण आकलन आज सोमवार से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कल डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में 179 विद्यालयों का आकलन हो चुका है जिसमें अधिकतर विद्यालय निपुण पाए गए हैं। बताया कि सरकार द्वारा निपुण भारत अभियान चलाया गया है। विशेष जोर परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर है। इसके जरिए बच्चों को हिंदी एवं गणित में निपुण किया जा रहा है।
बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में डीएलएड प्रशिक्षुओं की ड्यूटी आकलन के लिए लगाई गई है।
निपुण भारत मिशन के प्रभारी डायट प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने बताया कि निपुण एसेसमेंट टेस्ट 17 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। डायट प्रशिक्षुओं को असेसमेंट के लिए विद्यालय आवंटित कर दिए हैं वह अपने – अपने आवंटित विद्यालय का आकलन करेंगे।
बताया कि पूरे जनपद से असेसमेंट के लिए 477 विद्यालय चयनित किए गए हैं जिसमें बस्ती सदर के 50, बनकटी के 36, कुदरहा के 33, सल्टौआ के 51, रामनगर के 46, साऊँघाट के 32, गौर के 42, रुधौली के 38, कप्तानगंज के 17, परसरामपुर के 26, दुबौलिया के 27, हरैया के 25, विक्रमजोत के 30, बहादुरपुर के 24 विद्यालय शामिल हैं। बताया कि डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन एप के माध्यम से जो असेसमेंट किया जाएगा उसकी सूचना सीधे राज्य परियोजना कार्यालय को जाएगी।