
-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बने महेन्द्र नाथ सिंह
-मथुरा जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल सात पत्रकारों के साथ पहुंचें वाणारसी।
रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
मथुरा। हर शब्द की अहमियत जानने वाले, ग्रामीण सच्चाइयों को आवाज़ देने वाले पत्रकारों ने रविवार को सिर्फ एक चुनाव नहीं, प्रदेश में एक नई राह चुनी।
वाराणसी के तेलियाबाग स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल धर्मशाला में यह महज़ एक संगठनात्मक प्रक्रिया नहीं थी, यह उस भरोसे का उत्सव था, जो संगठन के प्रति समर्पित लोगों पर जताया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव में महेंद्र नाथ सिंह को भारी मतों से जीत मिली। वे अब उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष सौरभ कुमार को 71 मतों के अंतर से हराया।
रविवार को सुबह 9 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन, नाम वापसी और पर्चों की जांच के बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया गया। कुल 310 मतों में से 254 मत पड़े। परिणामों में महेंद्र नाथ सिंह को 171 और सौरभ कुमार को 100 मत मिले। यह आंकड़े नहीं, एक संदेश था ईमानदारी, संघर्ष और निरंतर सेवा का प्रतिफल।
-संगठन के अन्य स्तंभों की भी घोषणा हुई
प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कैप्टन वीरेंद्र सिंह, रामनरेश चौहान और ओमप्रकाश द्विवेदी निर्वाचित हुए।
महामंत्री पद पर डॉ. संजय कुमार द्विवेदी, केजी गुप्ता और नरेश पाल सिंह का चयन हुआ।
अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें प्रदेश सचिव बने नागेश्वर सिंह, ऑडिटर चुने गए हौसिला प्रसाद त्रिपाठी, और संगठन मंत्री बने अजय भाटिया। कार्यकारिणी में 5 सदस्य निर्विरोध चुने गए, जिनमें सहयोग और संगठन के लिए समर्पित चेहरे शामिल हैं।
-इस ऐतिहासिक चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का श्रेय जाता है निर्वाचन अधिकारी डॉ. केएन राय और हरिद्वार राय को, जिन्होंने पूरे चुनाव को पूरी पारदर्शिता और गरिमा के साथ संपन्न कराया।
60 जिलों से आए पत्रकार बने एकता की मिसाल
इस अवसर पर प्रदेश भर के 60 जिलों से आए जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों की मौजूदगी ने इस आयोजन को एक आंदोलन का रूप दिया।
जिसमें मुख्य रूप से आगरा मण्डल के अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना तथा जनपद मथुरा के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कराहरी वालों ने जनपद मथुरा से मिथलेश चौधरी, तेजवीर सिंह ,पंकज लंवानियां, अनुज सिंघल, गौरव गुप्ता, सुनील कुमार, सतीश राजपूत के साथ मतदान में भाग लिया तथा आगरा जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, बुलन्दशहर जिलाध्यक्ष विजय राघव अपने साथी सुरेन्द्र भाटी, संजय गोयल हरिकेश सोलंकी, ललित शर्मा तथा अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष अनिल गोविल अपने साथी योगेश कौशिक, विवेक शर्मा, राजीव रतन, विश्वास शर्मा, अमन मलिक के साथ के साथ भाग लेकर मतदान किया। इसके साथ ही अन्य जिलों से आए पत्रकार साथियों ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि “यह संगठन परिवार है, यहाँ पद नहीं, परिश्रम बोलता है। महेंद्र नाथ सिंह की जीत हम सबकी जीत है यह जीत हमारी पत्रकारिता की है।”
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय देवीप्रसाद गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘संगठन ही शक्ति है।’ कहा कि ‘बाबू बालेश्वर लाल ने 1982 में इस संगठन की नींव इसलिए रखी थी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को एक मंच मिल सके, जिससे उनकी समस्याएं खत्म कर उनके स्वाभिमान की रक्षा की जा सके।’
कहा कि इस संगठन को निरंतर गतिशील रखते हुए पत्रकारों के उत्थान के लिए लगाया गया कल्पवृक्ष आज भारत के सभी प्रदेशों में ग्रामीण पत्रकारों के लिये वरदान साबित हो रहा है।