अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट।
अग्रोहा (हरियाणा)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भारतीय राजनीति के राष्ट्रीय नेता, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में आजीवन अहम भूमिका अदा करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल जी की प्रतिमा को शक्तिपीठ अग्रोहा में स्थापित कराया गया।
उनकी प्रतिमा का अनावरण हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, भिवानी के विधायक धनश्याम सर्राफ, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं शक्तिपीठ के अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर देश भर से वैश्य समाज की विभूतियां शामिल हुई। कार्यक्रम में शामिल सभी वैश्य विभूतियां ने स्व- रामदास अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने स्वर्गीय रामदास अग्रवाल जी के जीवन परिचय बताते हुए बताया कि रामदास अग्रवाल भाजपा और अग्रवाल समाज के प्रमुख नेताओं में से एक थे। वे 18 साल तक राज्यसभा सांसद रहे। साढ़े सात साल तक राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे। इसके अलावा दो बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो बार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रहे। कई राज्यों में पार्टी के प्रभारी भी रहे। वे अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तीन बार अध्यक्ष रहे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक / अध्यक्ष भी रहे हैं।