
बालपुर/गोण्डा। गोण्डा के शिवानगर स्थित माँ दक्षिणी प्रांगण में श्री मद भगवद फाउंडेशन एवं नारायण बाल विद्या मंदिर द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा एवं रुद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।
कथा के प्रथम दिवस प्रातः गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें आसपास की अनेक महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद, दोपहर में वैदिक मंत्रों द्वारा विधिवत पूजन संपन्न हुआ। तत्पश्चात, सायंकालीन बेला में श्रीमद देवी भागवत महापुराण के माहात्म्य की कथा का वाचन हुआ।
डॉ. श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज वृंदावन के कृपापात्र डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक बार देवी भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और जीवन कल्याणकारी बनता है।
कथा में पूजन-पाठ की मुख्य आचार्य भूमिका पंडित अतुल शास्त्री निभा रहे हैं, जिनका सहयोग पंडित सूरज शास्त्री जी कर रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में मुख्य यजमान स्वयं श्री दक्षिणी माता जी हैं।
कलश यात्रा में आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में महिलाएँ, बच्चे और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति भाव से इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ उठाया।