
•सूर्यकान्त की सफलता पर मिल रही हैं बधाइयां
बस्ती। बस्ती सदर विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंगेरवा यादव का पुरवा के कक्षा 8 वीं कक्षा के छात्र सूर्यकांत का चयन मंडल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय में हुआ है। सूर्यकांत वहां कक्षा 9 में प्रवेश लेंगे। इस सफलता पर सूर्यकांत के परिजनों, क्षेत्रीय नागरिकों में प्रसन्नता है। ग्राम प्रधान विनोद कुमार पाल तथा विद्यालय परिवार ने स्कूल पहुंचने पर छात्र को सम्मानित किया।
सहायक अध्यापक सुखराम यादव ने बताया कि सूर्यकान्त को अब कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम सीबीएसई बोर्ड के आवासीय विद्यालय में निशुल्क होगी। सूर्यकान्त के परिवार की आर्थिक पृष्ठभूमि अच्छी नही है। लेकिन उसकी मेमोरी, अनुशासन के सभी कायल हैं। उसने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की। गत वर्ष भी इस विद्यालय की दो छात्राओं इच्छा कुमारी और पूजा का चयन अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 के लिये हुआ था। विद्यालय के शिक्षकों ने सूर्यकान्त को इस सफलता पर बधाइयां व शुभकामनाएं दिया है।
बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक पहल है। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के 6 से 16 वर्ष की आयु के दो बच्चों को समर्पित स्कूलों में निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों को भी शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती हैं।