
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, क्वार्टर गार्द, आर्मरी, स्टोर रूम, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, डीसीआर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कार्यालय, अपराध शाखा, वामा सारथी कार्यालय, ओपन जिम, कैंटीन, गैस गोदाम, भोजनालय, बार्बर शॉप, लांड्री शॉप, टेलर शॉप, बैरक, यातायात कार्यालय, डायल-112 कार्यालय समेत विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया।







निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को पुलिस लाइन में साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रखरखाव और मूलभूत सुविधाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश:
- जेटीसी (जूनियर ट्रेनिंग कैंप) हेतु सुविधाएं: पुलिस अधीक्षक ने जेटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों के रहने व भोजनालय की सुविधाओं का जायजा लिया और कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
- शौचालय और बाथरूम की व्यवस्था: पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय व स्नानगृह की सुविधाओं में सुधार लाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
- रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण: उ0नि0 सशस्त्र पुलिस एवं मु0आ0 सशस्त्र पुलिस को प्रशिक्षुओं के मार्गदर्शन के लिए नामित किया गया और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने की हिदायत दी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ, परिवहन शाखा प्रभारी, टीएसआई, डायल-112 प्रभारी, रेडियो शाखा प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी, एचटीयू प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।