
•’बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स 2025′ ने रचा इतिहास।
बस्ती। अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में बृहस्पतिवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ एवं लीड यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स 2025” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम बस्ती जनपद के उन विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जगदंबिका पाल, विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, पूर्व विधायक संजय जायसवाल और पूर्व आईएएस ओम नारायण सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे बस्ती की प्रतिभाओं को मंच देने की अनूठी पहल बताया। इस अवसर पर थिंक युवा पत्रिका के “बेस्ट ऑफ़ बस्ती विशेषांक” का विमोचन भी हुआ, जिसमें जिले के इतिहास, संस्कृति और सम्मानित हस्तियों का विवरण शामिल है।
सम्मानित व्यक्तियों में अभिनय से बाल मुकुन्द आकाश, कृषि से अवधेश पाण्डेय, व्यवसाय से सुनील मिश्रा, शिक्षा से अपर्णा सिंह, स्वास्थ्य से डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव, पत्रकारिता से संजय द्विवेदी, साहित्य से सच्चिदानंद मिश्र, संगीत से रंजना अग्रहरि, समाज सेवा से राघवेंद्र मिश्र “पट्टू बाबा”, खेल से चंद्रभूषण सिंह कलहंस और स्टार्टअप से ऋचा विश्वकर्मा जैसे नाम शामिल रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और स्थानीय कलाकारों ने बस्ती की समृद्ध विरासत को जीवंत किया। कार्यक्रम संयोजक ऋतिकेश सहाय और सह-संयोजक डॉ. सुधांशु पाण्डेय ने इसे बस्ती की पहचान को नई ऊंचाई देने का जनांदोलन बताया। अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह बस्ती मैराथन जिले की शान है, वैसे ही यह अवॉर्ड्स भी बस्ती के गौरव का प्रतीक बनेगा।