
बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के ग्राम पिपरा गौतम में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर एक आलमारी व बक्से को तोड़कर उसमे रखे जेवर व नकदी साथ बाइक भी लेकर फरार हो गए। बाइक को पुलिस ने सड़क के बगल लावारिस हालत में बरामद कर लिया। गांव निवासी अंगद सिंह बुधवार बीती रात खाना खाकर अपने अपने कमरे मे सोने चले गए। अज्ञात चोर घर के पीछे के रास्ते से छत पर चढ़ गए और अंदर आकर कमरों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। रात्रि लगभग करीब दो बजे स्वजन की नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद था।
अंदर से आवाज दी तो घर के दूसरे सदस्य ने दरवाजा खोला। देखा तो दो कमरों का ताला टूटा हुआ था और उसके अंदर रखा बक्सा व आलमारी खुली हुई थी। कपडे इधर उधर बिखरे पड़े थे। उसमें रखा नकदी व जेवरात के साथ बाइक भी गायब थी। गश्त पर निकली पुलिस ने नगर थानाक्षेत्र के महरीपुर गांव के पास सड़क पर लावारिस हालत में पड़ी बाइक बरामद कर ली। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि मामला नगर पुलिस के संज्ञान में जांच-पड़ताल की जा रही है।