ब्रेकिंग न्यूज… बस्ती।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने नगर पंचायत अध्यक्ष कौशेलन्द्र सिह के वाहन मे मारा जोरदार ठोकर।
ट्रेलर के ठोकर से अध्यक्ष कौशेलन्द्र सिह की गाडी हुई क्षतिग्रस्त,एक युवक हुआ घायल।
अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर तोडते हुई क्रासिंग पर खडी नगर अध्यक्ष के वाहन पर मारा जोरदार ठोकर।
ट्रेलर के ठोकर से वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, हादसे मे बाल बाल बचे नगर अध्यक्ष हरैया।
सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने तत्काल ट्रेलर को लिया अपने कब्जे में।
घायल युवक को भेजवाया गया सीएचसी हरैया जहाँ चल रहा है इलाज।
नगर अध्यक्ष कौशेलन्द्र सिह ने बताया की मुझे जान से मारने का किया गया प्रयास।
नगर अध्यक्ष ने बताया की जिस प्रकार चौराहे पर खडी मेरे वाहन को बनाया गया निशाना मुझे पूर्ण विश्वास है की मुझे मारने के लिए किया गया है साजिश है।
नगर अध्यक्ष हरैया के वाहन को 200 मीटर तक घसीटते हुई नेशनल हाईवे पर ले गया ट्रेलर,क्षतिग्रस्त हुआ वाहन।
हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेनुवा चौराहे के पास हुई घटना।