
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को लंबे समय से प्रतीक्षारत चल रहे दो आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। इन अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है। शासन स्तर पर जारी किए गए आदेश के अनुसार, कई जिलों में प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं, ताकि प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
यूपी में प्रतीक्षारत चल रहे इन IAS एवं PCS अफसरों को तैनाती मिली है-
•प्रतीक्षारत चल रहीं IAS निशा संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा बनाई गईं.
•प्रतीक्षारत चल रहे IAS घनश्याम सिंह विशेष सचिव वन बने
•प्रतीक्षारत चल रहे PCS अरुण कुमार सिंह -4 ADM बाराबंकी बने
•प्रतीक्षारत चल रहे PCS विधेश ADM महाराजगंज बने
•प्रतीक्षारत चल रहीं PCS सुश्री रेनू SDM अम्बेडकरनगर बनीं
•PCS जयजीत कौर होरा स्थानांत्रणाधीन ADM महाराजगंज को अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज बनाया गया
बता दें कि सरकार का इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाना और जिलों में प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करना है। लंबे समय से प्रतीक्षारत अधिकारियों को सक्रिय सेवा में लाकर शासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। यह बदलाव उन जिलों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जहां प्रशासनिक पद लंबे समय से खाली थे।