
•जिम्मेदारों के संलिप्तता की पोल खोल रही पीले ईंट की खड़ंजा।
बल्दीराय/सुल्तानपुर। धनपतगंज वि० खँ० अंतर्गत जिलापंचायत निधि से लगवाए जा रहे खड़ंजे में सौ प्रतिशत पीले ईंटा का लगवाया जा रहा है खड़ंजा। जिम्मेदारों की संलिप्तता के चलते सरकारी मंशा को धूल चटाते जिम्मेदारों की करतूत पर जिला प्रशासन मौन।
वि०खं० धनपतगंज के हलियापुर मुख्य सड़क से सटे, पूरे राधेपंडित से उत्तर बिनगी रेंज तक लगभग 500 मीटर चकरोड पर खड़ंजा लगवाया जा रहा है। जिसमे मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए भ्रष्टाचार का खेल जमकर खेल जा रहा है। चकरोड पर मिट्टी की पटाई मानक के अनुरूप नही है तो उसी बेमानक चकरोड पर जिलापंचायत निधि से केवल पीले ईंटे की खड़ंजा व खड़ंजे में अद्धा टुकड़ा लगवाकर आनन फानन में उसपर मिट्टी डलवाया जा रहा है जिससे कि ईंटों की गुणवत्ता को छिपाया जा सके।
वर्तमान सरकार जहां विकासोन्मुखी कार्यों के प्रति पार्दर्शिता पूर्ण कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है तो वहीं कमीशन के चक्कर में करप्शन का खेल, ठेकेदार से जिम्मेदारों के बीच जमकर खेला जा रहा है। जिससे विकास कार्यों में गुणवत्ता की बड़ी अनदेखी हो रही है।
इस बाबत जानकारी करने पर ,खण्ड विकास अधिकारी धनपतगंज ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि उक्त कार्य हमारे यहां से क्षेत्र पंचायत अथवा ग्राम पंचायत से नही करवाया जा रहा है। मानक के विपरीत करवाये जा रहे कार्य से आम जनता में जनाक्रोश देखा जा रहा है तो भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा का विषय भी बना है।