
बस्ती। दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मी द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने वीडियो में दिख रहे सिपाही को लाइन हाजिर कर वीडियो के जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया एक पक्ष के लोगों ने विवाद की सूचना डायल 112 दिया तो सूचना मिलने के बाद पीआरबी 5516 मौके पर पहुंची। पीआरबी तैनात सिपाही अरुण कुमार एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद की जानकारी लेना शुरू किया। सिपाही अरुण कुमार एक पक्ष के लोगों से बातचीत करने के दौरान एक पक्ष के लोगों पर अब शब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया।
सिपाही के गाली देने का वीडियो पास में खड़ा कोई व्यक्ति बनाने लगा तो सिपाही ने उसे पर भी हमला करने का प्रयास किया घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे। सिपाही अरुण कुमार को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।