लखनऊ। पश्चिमी जोन के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में पति की हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रंजीत कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 30 दिसंबर 2024 को सामने आया, जब राखी राठौर नामक महिला ने अपने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राखी राठौर का प्रेम संबंध मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र राठौर से था। इस अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी और उसके सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। योजना के तहत धर्मेंद्र राठौर और उसके साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटू व अंकित राठौर ने मिलकर शत्रुघ्न राठौर का गला दबाकर हत्या कर दी।हत्या के बाद इसे सामान्य मौत का रूप देने और अंतिम संस्कार करने की योजना थी।
हालांकि, बच्चों ने पुलिस और पड़ोसियों को समय पर सूचना दे दी, जिससे इस साजिश का पर्दाफाश हो गया।पुलिस ने पहले ही मुख्य अभियुक्त धर्मेंद्र राठौर और दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे रंजीत कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू को 3 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रबर ग्लव्स भी बरामद किए हैं।
इस जघन्य अपराध का खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने तेजी से काम करते हुए साजिश से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया।पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे अपराधों के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह गिरफ्तारी समाज में न्याय और सुरक्षा के प्रति लखनऊ पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
————————————-