
लखनऊ। लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे पर 1 अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा।
एनएचएआई ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सर्कुलर जारी किया है
जो 31 मार्च की मध्य रात्रि से लागू होगा।
यह वृद्धि 5 से 10 रुपये तक की गई है
जबकि भारी वाहनों पर 20-25 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।
लखनऊ-कानपुर अयोध्या रायबरेली और बाराबंकी हाईवे सहित कई टोल प्लाजा पर नई दरें लागू होंगी
इसका असर लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, रायबरेली व उसी रूट पर आगे जाने वाले दस लाख से अधिक छोटे व बड़े वाहनों पर प्रतिदिन पड़ेगा।
सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद टोल टैक्स बढ़ाया गया हैं।