
महाकुंभ-2025: प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ जनवरी में होगा। महाकुंभ के आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। बिजली, सड़क और पानी जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं के साथ अन्य कार्य में तेजी से हो रहे हैं। महाकुंभ को लेकर अन्य विभागों की तरह बिजली विभाग भी तैयारी में जुटा है।
महाकुंभ में बिजली की कटौती नहीं होगी। इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने तैयारियां पूरी कर ली है। 182 किलोमीटर एचटी लाइन और 1405 किलोमीटर एलटी लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही 67000 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं।विद्युत व्यवधान होने पर स्वचलित आरएमयू से 30 सेकेंड में आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जारी किए पत्र में कहा कि महाकुंभ के दौरान विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए सभी स्थानों पर वैकल्पिक स्रोत सुनिश्चित किए गए हैं। इनकी आपूर्ति सात विद्युत उपकेंद्रों और 33/11 केवी के 14 उपकेंद्रों से की जाएगी। इसके लिए (रिंग मेन यूनिट) आरएमयू की स्थापना की गई। इसकी मदद से आपूर्ति बाधित नहीं होगी। यदि किसी कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो सिर्फ 30 सेकंड में खुद ही सामान्य हो जाएगी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट के लिए 11/0.4 केवी उपकेंद्रों पर डीजी सेट की स्थापना की गई है।
पीयूवीवीएनएल के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र में सभी एचटी और एलटी लाइनों की गार्डिंग और एचटी और एलटी पोल की अर्थिंग कराई गई है। साथ ही कैंप में कंड्यूक्ट पाइप के माध्यम से ही वायरिंग कराई जा रही है, जिससे कि किसी भी तरह की शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की घटना पर रोक लगाई जा सके।अधिकतर उपकेंद्रों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जल्द ही बाकी काम भी पूरे कर लिए जाएंगे।
पीयूवीवीएनएल के मुताबिक महाकुंभ में नवीन प्रयोग के रूप में हाइब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है। ताकि ऊर्जा की खपत में कमी लाई जा सके। इसके अतिरिक्त आधारभूत संरचना संबंधी कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु विद्युत तंत्र उपलब्ध न होने वाले स्थानों पर डीजी सेट से ऊर्जीकृत हाई मास्ट लाइट का प्रयोग किया जा रहा है।