
बस्ती। बस्ती नगर स्थित रेलवे स्टेशन के समीप पौराणिक सिद्धपीठ महाकाली मंदिर बीते दिवस आस्था और भक्ति से सराबोर रहा। नवरात्रि व रामनवमी के उपरांत परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और माता के प्रसाद का आनंद लिया।

यह आयोजन महिला मंदिर कमेटी के तत्वावधान में बीते 16 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी एवं पीठाधीश्वर पंडित संजय शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष श्रीरामनवमी के पश्चात मंदिर में भंडारे का आयोजन होता है। यह आयोजन केवल प्रसाद वितरण तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसमें भक्तिभाव से ओतप्रोत भजन-कीर्तन की भी विशेष व्यवस्था की जाती है।
भंडारे से पूर्व मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। भक्तों ने माता महाकाली की विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रात्रिकालीन भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों और भक्तों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों व श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता, सौहार्द और अध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।
बता दें कि सिद्धपीठ महाकाली मंदिर का यह वार्षिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक मिलन स्थल बन चुका है, जो न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
भंडारे के आयोजन में मंदिर कमेटी के कमलेश कसौधन, बिंदु कसौधन, कुसुम कसौधन, प्रदीप कसौधन, संतोष कसौधन, कृष्णा कसौधन, गोपाल जी कसौधन, कोमल, तनु, लड्डू, प्राची, अश्विनी, आकाश, अंकित, अमित, अभिनव, ओम, सोमनाथ, मनोज गुप्ता, सिद्धेश सिन्हा, संदीप शुक्ला सहित दर्जनों सेवाभावी लोग दिन भर जुटे रहे।