बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का नवाचारी शिक्षण विधियों के प्रयोग हेतु प्रशिक्षण डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषय के 100 शिक्षक प्रशिक्षित किए गए।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय कृत्रिम बुद्धिमत्ता का है ऐसे समय में शिक्षक परंपरागत विधियों तक सीमित नहीं रह सकते उन्हें छात्रों के सामने आधुनिक समय के मांगों के अनुरूप नवीन शिक्षण विधियों के साथ विषय को प्रस्तुत करना चाहिए।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि बदलते समय के साथ शिक्षकों को नवाचारों का प्रयोग करना चाहिए जिससे बच्चों में विषय के प्रति रुचि उत्पन्न हो। प्रशिक्षण में शिक्षकों को विभिन्न विषयों की बारीकियां से अवगत कराया गया। नवाचारी शिक्षण विधियों के माध्यम से सरल व रोचक तरीकों से शिक्षण को प्रभावी बनाए जाने के ढंग पर प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रविनाथ त्रिपाठी एवं नोडल प्रवक्ता कुलदीप चौधरी ने किया। प्रशिक्षण को सकुशल संपन्न कराने में डायट प्राचार्य शशिदर्शन त्रिपाठी, कल्याण पाण्डेय, अलीउद्दीन एवं सरिता चौधरी ने अपना योगदान दिया।