
लखनऊ। थाना कृष्णानगर पुलिस और दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूट और अपहरण की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अत्याधुनिक हथियारों के साथ एक आई-20 कार बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इमरान अहमद, नियाज और राजू के रूप में हुई है, जो लंबे समय से वसूली, लूट और डकैती की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये अपराधी लखनऊ के व्यापारी मनीष अग्रवाल के अपहरण की योजना बना रहे थे, जिसे अंजाम देने के लिए वे पहले भी कई बार रैकी कर चुके थे।पुलिस के मुताबिक, बहराइच निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल और लखनऊ के मनीष अग्रवाल के बीच 42 लाख रुपये को लेकर विवाद था। इसी के चलते बहराइच के व्यापारी के कहने पर ये अपराधी वसूली के लिए लखनऊ पहुंचे थे। आरोपियों को इस काम के बदले 10,000 रुपये की अग्रिम राशि भी दी गई थी।गिरफ्तारी लोकबंधु चौराहे के पास हुई, जब पुलिस चेकिंग के दौरान उनकी आई-20 कार को रोका गया। पूछताछ में उन्होंने अपने इरादों को कबूल कर लिया। उनके पास से एक पिस्टल .32 बोर, एक रिवॉल्वर .32 बोर, एक तमंचा 12 बोर, चार जिंदा कारतूस .32 बोर, चार जिंदा कारतूस 12 बोर और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
तीनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इमरान अहमद के खिलाफ बहराइच जिले में पांच मामले दर्ज हैं, जबकि नियाज के खिलाफ 16 और राजू के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं।पुलिस ने इस सफलता के लिए थाना कृष्णानगर पुलिस और दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम को सराहा है। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।