
•मुख्य मेला एवं स्नान शुक्रवार, 15 नवम्बर को सिंचाई विभाग द्वारा नहीं कराई गई साफ-सफाई।
अफजलगढ (बिजनौर)। शिवालिक पर्वतमाला से उद्गमित पवित्र गंगा नदी की सहायक रामगंगा नदी पर बने अफजलगढ बैराज कालागढ के निकट लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का शिवसेना जिलाध्यक्ष चौ.संजय राणा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जायजा लिया। पवित्र रामगंगा नदी की जलधारा में दुग्धाभिषेक कर विधि-विधान पूर्वक मेले का शुभारम्भ किया जायेगा। सिंचाई विभाग कालागढ द्वारा स्नान घाट पर अभी तक कोई साफ-सफाई नहीं कराई गयी है। जगह-जगह ईंट के रोड़े एकत्र हैं, सुरक्षा की दृष्टि से इन्हे तत्काल हटाया जाना नितांत आवश्यक है।


चौ.संजय राणा ने बताया कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग तथा सिंचाई विभाग मुस्तैद रहेगा। श्रद्धालुगण एवं दुकानदारों को कोई असुविधा न रहे इसका प्रयास किया जा रहा है। सामान्यतः मेला 13 नवम्बर से ही प्रारम्भ हो जायेगा किन्तु मुख्य मेला एवं स्नान 15 नवम्बर को होगा।
उन्होंने सिंचाई विभाग कालागढ के अधिकारियों से वार्ता कर बैराज पर बने स्नान घाट पर साफ-सफाई कराने, प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर सचेतक बल्लियों पर झंडी लगाने, सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने एवं कालागढ जलाशय से न्यूनतम स्तर पर जल निकासी कराने का अनुरोध किया ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
इस अवसर पर सरदार कुलदीप सिंह, मनवीर सिंह यादव, रितिक राणा, महेंद्र सिंह सिरोही , बदन सिंह सांगवान, आदर्श सिंह, सतीश सांगवान, सरदार रोहित राणा, महेंद्र सिंह, दिनेश रावत, सतीशचन्द्र आर्य, दीपक गलिया, वीरेन्द्र सिंह, चन्द्रपाल सिंह सैनी, विजेंद्र सिंह कलकल ,पंकज शर्मा एवं डा. सी.पी. सिंह आदि गणमान्य जन मुख्य रूप से मौजूद रहे ।