
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।इसके बाद जब उसे दिक्कत महसूस हुई तो परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां उसने दम तोड़ दिया।दरोगा का बेटा अपनी पत्नी से परेशान था।पति-पत्नी के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था।इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। 5 लोगों के पर एफआईआर दर्ज हुई है।
राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले 32 वर्षीय मंगल सिंह ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।मंगल सिंह ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की,वहीं उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर ट्रामा सेंटर ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मंगल सिंह पत्नी और ससुराल वालों से परेशान था,जिससे अक्सर तनाव में रहता था।
पुलिस जांच में सामने आया कि पति-पत्नी में कई महीनों से विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है।परिजनों ने कहा कि पत्नी और उससे ससुराल वाले दबाव बना रहे थे, इसी वजह से वो तनाव में रह रहा था,पिछले कई दिनों से ज्यादा परेशान दिख रहा था।