
Oplus_131072
बस्ती। थाना नगर पुलिस ने भैंस चोरी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने चोरी की गई भैंस भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई मु.अ.सं. 97/25 धारा 303(2) BNS थाना कोतवाली बस्ती से जुड़े मामले में की गई। पुलिस ने नवगढ़, थाना नगर से आरोपियों को हिरासत में लिया और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभय चौधरी पुत्र विनोद चौधरी, निवासी डमरुआ, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती तथा दो नाबालिग अभियुक्त, जिनकी पहचान गोपनीय रखी गई है।पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मो. मुस्तफा, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, कांस्टेबल प्रमोद साहनी शामिल रहे।