
•इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रहे मौजूद।
बस्ती। अमहट घाट शिव मंदिर पर सोमवार को एक अनूठा विवाह समारोह हुआ। विवाह समारोह में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू युवकों के साथ वैदिक रीति-रिवाज से शादी की।
कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी बलवंत और साल्या का विवाह संपन्न हुआ। साल्या ने अपना नया नाम शैलजा रखा। इसी तरह सदर क्षेत्र के शैलेश ने जेबा से विवाह किया। जेबा ने अपना नाम बदलकर श्रेया रख लिया। विवाह समारोह में दोनों वधुओं ने हिंदू परंपरा के अनुसार मेहंदी लगवाई। उन्होंने पैरों में बिछिया पहनी और सिंदूरदान की रस्म भी पूरी की। समारोह विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि सनातन धर्म की अच्छाइयों से प्रभावित होकर अन्य धर्म के लोग संपर्क कर रहे हैं। संगठन ऐसे लोगों की मदद कर रहा है। शिव मंदिर परिसर में पूरे समारोह के दौरान धार्मिक नारे लगते रहे। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।