
बस्ती। एसओजी, सर्विलांस व हर्रैया पुलिस ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए चोरी गए जनरेटर को 72 घंटे के अन्दर बरामद कर लेने का दावा किया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि संयुक्त टीम ने ग्राम पेंदा निवासी टेंट मालिक का दो जनरेटर चोरी चला गया था। इसके अनावरण के लिए पुलिस टीमें लगी थीं।
बताया कि 72 घंटे के अंदर 21 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे शिवम राजभर, जगदीश निवासी सरैया व प्रिंस शर्मा निवासी ग्राम सिकटीहवा, थाना दुबौलिया को पुलिस ने पिनेसर गांव से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गए दो जनरेटर व चोरी की घटना में प्रयुक्त किए गए पिकअप वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। वैधानिक कार्यवाई करते हुए तीनों को न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह, निरीक्षक जय प्रकाश चौबे, एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय, प्रभारी सर्विलांस शशिकान्त व उनकी टीम शामिल रही।