बस्ती। जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा श्रीमती कृष्ण कुमारी गर्ल्स इण्टर कालेज दक्षिण दरवाज़ा पुरानी बस्ती में जाकर छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के सम्बन्ध में मार्सल आर्ट के विभिन्न आयामों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस दौरान बच्चों को गुड टच, बैड टच की सम्यक जानकारी दी गई व साइबर क्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर जागरुक किया गया तथा इसके साथ ही बच्चों को महिलाओं से सम्बन्धित हेल्प लाइन नंबर 1090 – वीमेन पावर लाइन 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन,181 महिला हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा, साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930 के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर टीम ने बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में किस प्रकार अपनी रक्षा स्वयं करनी है, उसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। बच्चों से भी बातचीत करके उनके मन में बैठे हुए डर को दूर किया गया । सभी छात्राओं को जागरुक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई।