केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमारा सिंह के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय कृषि सूचना तंत्र गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी श्री विवेकानंद मिश्रा ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ,श्री अजयदीप सिंह अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने फसल सुरक्षा संबंधी जानकारी किसानों को दिया गया। श्री राम गोपाल मौर्य अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला संत कबीर नगर ने मृदा में उपस्थित सूक्ष्म तत्वों की जानकारी दी।
गोष्ठी में पशुपालन विभाग के डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने पशुओं को बीमारियों से बचने के उपाय बताएं श्री राजेश कुमार राय सहायक उद्यान निरीक्षक ने आधुनिक तकनीक से सब्जियों की खेती के बारे में जानकारी दी, डॉ हिमांशु श्रीवास्तव अग्रणी कृषक ने कृषि की नवीनतम तकनीकी की जानकारी दिया, श्री रणवीर कुमार भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कर्मचारी बैंक की आधुनिक सुविधाओं और बीमा के बारे में जानकारी दी।
किसान गोष्ठी में फिरतू राम सहायक विकास अधिकारी (कृषि), इंद्रमणि पांडे BTM, गोरखनाथ चौधरी प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार नाथनगर , राम जी प्राविधिक सहायक( कृषि), अशोक कुमार एटीएम, जुग्गीलाल शर्मा मंडल मंत्री भाजपा आदि पदाधिकारी और किसान भाई आदि उपस्थित रहे।