प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसकी परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा कुल 17 दिनों में करा ली जाएगी। परीक्षा लगभग 7500 सेंटरों पर आयोजित होगी, जिसमें 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। उसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पाली में होगी।
दोनों परीक्षाओं में से 27,40,151 परीक्षार्थी 10वीं की और 26,98,446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 9 मार्च को खत्म हुई थी।
पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
इसके बाद एक मार्च को हाईस्कूल गणित, ऑटोमोबाइल और वाणिज्य की परीक्षा होगी। जबकि इंटरमीडिएट में फल एवं खाद्य संरक्षण समेत कई व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं होंगी। तीन मार्च से छह दिन लगातार यानी आठ मार्च तक परीक्षा होगी। इस दौरान हाईस्कूल के संस्कृत, विज्ञान व कृषि, मानव विज्ञान व एनसीसी, खुदरा व्यापार व मोबाइल रिपेयरिंग, अंग्रेजी व सुरक्षा और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।वहीं, इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, गणित व चित्रकला, पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र व अर्थशास्त्र, उर्दू, गुजराती, पंजाबी व इतिहास, संगीत गायन, वादन, नृत्य कला व भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर व मानव विज्ञान और रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी। 10, 11 और 12 मार्च को हाईस्कूल के क्रमशः चित्रकला, सामाजिक विज्ञान और क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा होगी। इस दौरान इंटरमीडिएट के भूगोल, संस्कृत और आखिरी दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in