
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में महाकुंभ -2025 के अंतिम स्नान तिथि 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई अत्यधिक भीड़ व यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत यूपी बोर्ड द्वारा जनपद प्रयागराज में दिनांक 24.02.2025 की होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को अग्रेतर तिथि 09 मार्च 2025 में सम्पन्न कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
अब इस तिथि को होने वाली हाई स्कूल की हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी व हेल्थकेयर विषयों की परीक्षाएं और इण्टर मीडिएट की सैन्य विज्ञान, हिन्दी, सामान्य हिन्दी विषयों की परीक्षाएं रविवार 09 मार्च, 2025 को प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
