प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए पीसीएस-प्री की परीक्षा में ‘One day One shift’ का मंजूरी दे दी है। प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग ने गुरुवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र पिछले चार दिनों से प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे। आयोग के अधिकारियों ने बैठक में छात्रों की मांग को मानते हुए पीसीएस-प्री की परीक्षा एक दिन में ही करवाने का निर्णय लिया है। वहीं, आरओ-एआरओ की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है।
आयोग के अधिकारियों ने बैठक में छात्रों की मांग को मानते हुए पीसीएस-प्री की परीक्षा एक दिन में ही करवाने का निर्णय लिया है। वहीं, आरओ-एआरओ की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा वन शिफ्ट में कराने की आयोग की मांग मान ली है। वहीं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करते हुए एक समिति का गठन कर दिया है, जो परीक्षा के प्रारूप पर निर्णय लेगी।
खबर के मुताबिक, प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों की मांग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और आयोग को छात्रों के साथ संवाद कर और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा था। इसके बाद यूपीपीएससी ने अपना फैसला बदलते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग की ओर से समिति का गठन किया गया है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द से जल्द अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।