•दिव्यांग भी लड़ रहे लड़ाई, हजारों छात्राएं भी मैदान में उतरी, 11 छात्र लिए गए हिरासत में
पवन कुमार रस्तोगी।
प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग की दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं के नियमों में किए गए बदलाव के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने अपने आंदोलन को बुधवार तीसरे दिन भी अनवरत जारी रखा। बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राएं आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए लगातार ड्रम, थाली और पानी की खाली बोतलें पीटकर आयोग और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं। प्रतियोगी छात्र- छात्राओं के आंदोलन का बुधवार तीसरे दिन भी शांत नहीं हुआ। हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी की, वन शिफ्ट वन एग्जाम की रखी मांग।
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने हजारों छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन के 48 घंटे हो चुके हैं। बुधवार को कोंचिग का पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया। बाद में शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
छात्राओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा- राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं चलेगी। पुलिस हमारे घर पहुंचकर दबाव बना रही है कि हम लोग प्रदर्शन से लौट जाएं, लेकिन हम हक मिलने तक नहीं हटेंगे।
अभ्यर्थियों ने मंगलवार रातभर कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर नारेबाजी की। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकालने के बाद सांकेतिक क्रियाकर्म किया।
बीते दो दिनों से आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राएं रात को खुले आसमान के नीचे आयोग दफ्तर के सामने सड़कों पर डटे हुए है। इस आंदोलन में दिव्यांग छात्र भी अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बैशाखी का सहारा लेकर डटे हुए है। प्रतियोगी छात्र छात्राएं वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा कराए जाने और नार्मलाइजेशन वापस लेने का नोटिस जारी होने तक आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं है।
वहीं प्रतियोगी छात्र छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के चलते आयोग के दफ्तर के बाहर का पूरा इलाका छावनी में तब्दील किया गया है। पुलिस और पीएसी के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। सड़कों पर छात्रों का कब्जा होने की वजह से प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले रास्ते को बीच में करीब एक किलोमीटर तक बैरिकेड किया गया है।
होर्डिंग तोड़ने, पोस्टर फाड़ने के मामले में प्रयागराज पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि कोचिंग संस्थान की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर छात्रों से पूछताछ की जा रही है।
लोकसेवा आयोग के सामने जगह-जगह बैरिकेडिंग लोक सेवा आयोग के सामने फिर से छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ने लगी है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान आयोग के आसपास की सड़कों पर तैनात हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। वाहनों रोका जा रहा है। हालांकि, छात्रों को प्रदर्शन स्थल पर आने से नहीं रोका जा रहा है।
आयोग के सभी गेट बंद हैं। गेट के सामने ही छात्र-छात्राएं नारेबाजी कर रही हैं। डिवाइडर, फुटपाथ पर भी प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। कुछ छात्र पानी की बोतलें, नाश्ते आदि का इंतजाम करने में जुटे हैं। कई छात्राएं पॉलीथिन में नमकीन, बिस्कुट लेकर साथियों के बीच बांट रही हैं।