
महाकुंभ नगर: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ आज दिनांक 9 जनवरी, 2025 को अपराहन 2:00 बजे प्रयागराज आएंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री मेला क्षेत्र स्थित विभिन्न सेक्टरों में स्थापित अखाड़ा/शिविरो का भ्रमण करेंगे। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री सेक्टर-3 स्थित डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे।
समीक्षा बैठक के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी डिजिटल मीडिया सेंटर पहुंचकर डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन एवं प्रेस वार्ता करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री अखाड़ों, खाकचौक, दण्डीबाड़ा, आचार्यबाड़ा एवं प्रयागवाल के प्रतिनिधियों के साथ रात्रि भोज करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी सर्किट हाउस प्रयागराज में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री के दिनांक 10 जनवरी के प्रयागराज भ्रमण का कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।