बस्ती। युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना बस्ती के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 नवम्बर 2024 को राजकीय इंटर कालेज के हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि युवा उत्सव में जिले के युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, चित्रकारी, फोटोग्राफी सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह व एकल) लोकगीत गायन (समूह व एकल) और युवा कृति एवं विज्ञान मेले के आयोजन शामिल रहेंगे।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु के युवा/ युवती प्रतिभाग कर सकेंगे। इस वर्ष के युवा उत्सव के आकर्षण का मुख्य केंद्र विज्ञान मेला होगा, जिसे इस वर्ष पहली बार जोड़ा गया है। इससे जिले के युवाओं में विज्ञान और नवाचार के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। प्रत्येक विधा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा और प्रत्येक विधा में प्रथम विजेता मंडल स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु योग्य होगा।
उन्होने बताया कि मण्डल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर 2024 को बस्ती में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। आवेदन हेतु इच्छुक प्रतिभागी युवा कल्याण विभाग, विकास भवन स्थित कार्यालय से अथवा नेहरू युवा केंद्र कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते है।
————