
लखनऊ। चैत्र रामनवमी मेला के अवसर पर तीन दिनों तक राजधानी लखनऊ के यातायात में बदलाव रहेगा। डायवर्जन प्लान आठ अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की है। इमरजेंसी की स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
सीतापुर की ओर से आने वाले जिन भारी वाहनों को संतकबीरनगर,बस्ती,अंबेडकरनगर की ओर जाना है वह भिठौली तिराहा,इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहा,टेढ़ीपुलिया चौराहा,कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा,किसान पथ के रास्ते सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जा सकेंगेे।
-कानपुर नगर, उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी, अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन जुनाबगंज मोड़ से बंथरा होते हुए दरोगाखेड़ा से किसान पथ पर चढ़कर कबीरपुर तिराहा से उतरकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।
आगरा एक्सप्रेस-वे, हरदोई की ओर से आने वाले जिन भारी वाहनों को गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है, वह मोहान से किसान पथ होते हुए कबीरपुर तिराहा पर उतरकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।
कानपुर से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर,आजमगढ़ जाने वाली बसें,भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगेे।
उन्नाव से अंबेडकरनगर,बस्ती,संतकबीरनगर,गोरखपुर, देवरिया,महाराजगंज,कुशीनगर,बलिया,गाजीपुर,आजमगढ़ जाने वाली बसें, भारी वाहन कानपुर, उन्नाव के दही चौकी से पुरवा, मौरावां, बछरावां, हैदरगढ़,पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे। इसके अलावा उन्नाव से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर,गोरखपुर,देवरिया,महराजगंज, कुशीनगर, बलिया,गाजीपुर,आजमगढ़ जाने वाली बसें,भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), से बीघापुर, लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरावां से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते भी जा सकेंगे।
सीतापुर से गोंडा,मनिकापुर,बस्ती,संतकबीरनगर,गोरखपुर, देवरिया,महराजगंज,कुशीनगर,बलिया,गाजीपुर,आजमगढ़ जाने वाली बसें, भारी वाहन चाहलारी होकर बहराइच से गोंडा, बलरामपुर होकर जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाली बसें, भारी वाहन सीतापुर, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते जा सकेंगेे।
हरदोई से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाली बसें, भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुए जा सकेंगे।
सुल्तानपुर रोड से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाली बस, भारी वाहन हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।
रायबरेली रोड से गोंडा,मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरियां, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाली बसें, भारी वाहन बछरावां से हैदरगंढ़ के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे।