हरिद्वार से दीपक कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार(उत्तराखंड)। हरिद्वार पथरी ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने भोगपुर, जसोद्धरपुर, सुल्तानपुर आदि गांव में छापेमारी करके कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। एसडीओ प्रवेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को भोगपुर जसोद्धपुर सुल्तानपुर आदि गांव में लगभग 40 घरों पर छापेमारीकी। टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस दौरान टीम ने लगभग 40 करो पर बिजली चोरी पकड़ी। इसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई।
एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बिजली चोरी पकड़ी गई।