
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम विकास राज्य मंत्री, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, द्वारा सलेमपुर, देवरिया में आयोजित होली मिलन समारोह में संत कबीर नगर के विकासखंड बघौली की ग्राम पंचायत बालूशासन के ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय ने विशेष रूप से भाग लिया।
ग्राम प्रधान पिंटू राय ने बताया कि उन्हें स्वयं माननीय मंत्री जी का आमंत्रण प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने समारोह में पहुंचकर मंत्री जी और देवरिया के लोकप्रिय विधायक जी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की।
समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। ग्राम प्रधान पिंटू राय ने इस आयोजन को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करने का कार्य करते हैं।