
Dowry News headline in Newspaper
रुड़की(उत्तराखंड)। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि अजीत कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव खुड्डा थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर के साथ 25 फरवरी 2020 को विवाह हुआ था। परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी समारोह में करीब बीस लाख रुपये खर्च किए थे।
आरोप है कि विवाह के कुछ वक्त बाद ससुराल पक्ष ने दहेज में कार और सात लाख रुपये की डिमांड करनी शुरू कर दी। विरोध पर ससुराल पक्ष आए दिन मारपीट करने लगा। गर्भवती होने पर वह अपने मायके आ गई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने डिलीवरी होने तक सारा खर्चा खुद किया। दोनों पक्षों के जिम्मेदारों तक भी मनमुटाव की बात पहुंची तो पंचायत के बाद ससुराल पक्ष ने माफी मांगकर ससुराल ले जाने पर सहमति जताई थी।