हरिद्वार। मिस्सरपुर कालोनी और गाडोवाली में हाथियों ने बीती रात तांडव मचाया। इसके बाद शनिवार सुबह तक खेतों में ही टहलते रहे। गाडोवाली और मिस्सरपुर की कालोनी और खेतो में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गन्ने और धान की फसल चट कर दी।
किसानों का कहना है कि मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, गाडोवाली, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर और पुरानी कुंडी में हाथियों की लगातार आवाजाही बनी हुई है। जंगलों से गंगा पार कर हाथी खेतों में घुस कर गन्ने और धान की फसल नष्ट कर रहे हैं।