
-ग्यारह महीने काम का, फागुन मेरे श्याम का ..
-भक्तों ने द्वादशी पर दादीजी के चौखट पर जात -जडूडा की जात दी
गोण्डा। फागुन सुदी एकादशी पर्व पर मनभावन सतरंगी फागुन मेला आयोजित भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्थानीय भजन गायक गोकुल शर्मा, पुनीत बंसल और परमानन्द शर्मा ने भजनों की हाजिरी लगाईं। उसके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायिका पायल अग्रवाल के भजनों पर श्याम प्रेमी मंदिर प्रांगण मे खूब झूमे। उन्होंने गाया – श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा …. झूम उठा दिल देख नजारा उस सालासर धाम का, झंडा श्री राम का डंका हनुमान का ….लहर लहर लहरायें रहे झंडा बजरंग बली का .. ग्यारह महीने काम का, फागुन मेरे श्याम का .. कहा हो बाबा श्याम मुझे तेरा सहारा है,भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है …बाबा तेरी लाज बचाने आयेगा,पूरा रख विश्वास बचाने आयेगा …
हमें भी खाटू जाना है …
वो बुला रहा ….शीश के दानी महा बलवानी है ….
डमरू वाले बाबा तुझको आना होगा,और डम डम डमरू बजाना होगा… फागुन में खेलेगे, हम होली सांवरिया ..
सावंरियो बैठो है जो लेनो है सो मांग लें … आदि भजनों की प्रस्तुति दी। मन्दिर प्रांगण में बाबा खाटू श्याम और दादीजी का दरबार बहुत ही मनमोहक सजा हुआ था। भक्तों ने बाबा खाटू श्याम और दादीजी का पंक्ति में लाइन लगाकर दर्शन कर आर्शीवाद लिया। और इस बार कीर्तन में मुकेश जी चंग पार्टी बिसाऊ एवं मुकेश जी राजपुरोहित कुचामन राजस्थान द्वारा ढप की थाप पर चंग धमाल किया।
मंदिर प्रांगण को फूल पत्तियों और रंग बिरंगी कपड़ों से सजाया गया था। बाबा खाटू श्याम का दरबार पुजारी द्वारका प्रसाद पाठक ने सजाया था। और उन्हें मंदिर कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया। मंगलवार को बाबा दादी जी का दरबार सुबह जल्दी ही खुल गया था जिस पर भक्तों ने द्वादशी पर दादीजी के चौखट पर जात -जडूला की जात दी।
इस दौरान सुरेश भावसिंहका, अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, सुशील पचेरिया, गोविंद जालूका, अजय अग्रवाल, आशीष भाव सिंहका,विशाल बंसल, नितेश मित्तल, महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल,नीतू गर्ग, प्रीति अग्रवाल,नीलम जैन,प्रेम लता सिंघल, वर्षा अग्रवाल, विभा अग्रवाल,अंशू पचेरिया, प्रिया भावसिंहका,रोली पचेरिया, ज्योति तुलस्यान,किरन बंसल, संतोष अग्रवाल,रेनू बंसल,भावना सोमानी सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहें।