
लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पति की हत्या के आरोप में वांछित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के दौरान पत्नी ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू, रक्तरंजित कपड़े और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके का है, जहां शावेज नामक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी रजिया बानो को आरोपी बनाया गया था। घटना की सूचना मृतक के पिता मोहम्मद रफीक ने पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर बहस के दौरान रजिया ने शावेज के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। गाजीपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्ता रजिया बानो राम मनोहर लोहिया अस्पताल के गेट के पास मौजूद है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदेह के आधार पर महिला से पूछताछ की। अपना नाम रजिया बानो बताते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं। फिलहाल अभियुक्ता से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विकास राय, अति. निरीक्षक अरुण कुमार यादव, उपनिरीक्षक फनीश कुमार सिंह, राजमणि यादव, महिला उपनिरीक्षक संगम यादव और प्रिन्सी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही अन्य कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है।